सीवान, अगस्त 29 -- मैरवा। गुरुवार को मैरवा नगर के मझौली चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक के समीप उच्चको ने एक महिला झांसा देकर 25 हजार रुपये लेकर गायब हों गए। लक्ष्मीपुर गांव की निर्मला देवी से पैसा लेकर उचक्के चले गए। महिला निर्मला देवी ने बताया कि अपनी बेटी के खाते में 25 हजार रुपये जमा करने बैंक आई थी। इसी दौरान बैंक परिसर में दो युवक फार्म भरने में मदद करने लगे और एक लाख रुपये का कागज का बंडल देकर उससे 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। जब महिला ने उच्चको द्वारा दिये गये एक लाख का बंडल की जांच की तो उसे ठगे जाने का एहसाह हुआ। इस संबंध में महिला ने थाने में शिकायत नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...