बदायूं, अक्टूबर 6 -- न्यायालय एएमएम द्वितीय के आदेश पर वजीरगंज थाना पुलिस ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पीड़ित वजीरगंज थाना क्षेत्र के कादरनगर में गांव के रहने वाले पूरन पुत्र ख्यालीराम की ओर से न्यायालय में दी गई अर्जी पर हुई। तहरीर में पूरन ने आरोप लगाया है कि गांव के श्रीराम पुत्र जाहरी, महेन्द्र उर्फ भूरे पुत्र जाहरी, बड़डे पुत्र श्रीराम और आशा पत्नी बड़डे ने उसके मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसकी पत्नी को बेरहमी से पीटकर आग में फेंक दिया। घटना 30 अक्तूबर 2024 की दोपहर करीब दो बजे की है। पूरन मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, तभी आरोपियों ने उसके मकान के हिस्से में अपने पशु बांध लिए। जब परिवार ने विरोध किया तो चारों आरोपी लाठी-डंडों और ना...