अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र में पांच साल पहले महिला की जिंदा जलाकर हत्या करने वाले पति समेत पांच लोगों को एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अंजू राजपूत की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला आगरा में भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल प्रभारी तेजवीर सिंह की बहन थी। वहीं, दोषियों में शामिल जेठ मनोज बुलंदशहर के सीएमओ कार्यालय में पूर्व लिपिक है। एडीजीसी हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि आगरा के हींग की मंडी निवासी तेजवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उन्होंने 19 अप्रैल 2018 को अपनी बहन नीलम की शादी फायर ब्रिगेड कॉलोनी (मूल निवासी उत्तम नगर, नई दिल्ली) निवासी प्रदीप भारती के साथ की थी। शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन, ससुरालीजन अतिरिक्त द...