फरीदाबाद, अगस्त 9 -- महिला ने नशीला पदार्थ सुंघाया था फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। लक्कड़पुर रेलवे फाटक के पास सक्रिय जालसाजों ने सम्मोहित कर एक महिला के सारे गहने उतरवा लिए। साथ ही उनके बच्चे को भी छीनने का प्रयास किया। सूरजकुंड थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार वारदात दो अगस्त को दोपहर के समय की है। मूलरूप से यूपी के सुल्तानपुर निवासी पीड़िता स्नेहलता तिवारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है वि शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर में परिवार के साथ रहती है। दो अगस्त को अपने मायके खेड़ीपुल गई थी। वहां से दोपहर में वापस आते समय लक्कड़पुर फाटक के पास एक महिला मिल गई। बातचीत के दौरान उसने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर सम्मोहित कर लिया। फिर एक सुनसान जगह पर ले गई। वहां पहले से कुछ पुरुष खड़...