हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद में एक महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने अपना मकान बनाने के लिए एक दुकानदार से सीमेंट सरिए का उधार सामान लिया था। उन्होंने उधारी के पैसे भी चुका दिए थे लेकिन आरोपी और उसके बेटे उधारी की रकम बढ़ाकर उनसे जबरन पैसे मांग रहे हैं। बीती बीस सितंबर को आरोपी और अन्य कई लोग उनके घर में घुस आए और जबरन पैसे मांगने लगे। पैसे न देने पर उनके परिवार के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...