गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मोहद्दीपुर अंतर्गत ग्राम महुआरी टोला की रहने वाली शांति देवी ने क्षेत्र के रहने वाले सत्यदेव उर्फ सौरभ पुत्र प्रदीप व सदेव उर्फ गौरव पर आए दिन गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और उनकी दुकान में तोड़ फोड़ करने के आरोप में कैंट थाने में केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन शराब व स्मैक पीकर उन्हें और उनके बेटे को गाली देते हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे आरोपी उनकी दुकान पर तोड़-फोड़ कर रहे थे। शोर-गुल सुनकर जब वो दुकान के पास गई तो आरोपी उन्हें गाली देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी और कहा कि इसकी सूचना पुलिस को दोगी तो तुम्हें तथा तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। बताया कि आरोपी इ...