मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड 7 में महिला को जलाने का प्रयास किया गया। मामले को लेकर मिक्कु मंडल की पत्नी राखी कुमारी ने पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। इसमें आरोपितों पर साड़ी के पल्लू में आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दहेज में दो लाख नहीं मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। मारपीट और जान मारने की धमकी दी जा रही है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...