जौनपुर, फरवरी 28 -- जौनपुर,संवाददाता। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर भुसौला गांव में एक महिला को उसके पति और सास ने मिलकर जिंदा जला दिया। आग की चपेट में आने से महिला का एक बेटा भी झुलसकर मर गया था। वर्ष 2016 में हुई इस घटना में गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मोहम्मद शारिक सिद्दीकी की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा और 70 हजार रुपये जुर्माना लगाया। शंकर लाल यादव निवासी कौलापुरनन्द पट्टी प्रतापगढ़ ने 20 दिसंबर 2016 को एफआईआर दर्ज कराया था। सरकारी वकील लाल बहादुर पाल के अनुसार वादी शंकर लाल यादव ने अपनी चचेरी बहन गीता की शादी कृष्ण कुमार के साथ की थी। विवाह के बाद पति कृष्ण कुमार व सास रामरती दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। इस बीच गीता के दो बच्चे अर्पण व अभिनव का जन्म हुआ। आरोप है कि ससुराल वालों की प...