हरदोई, नवम्बर 3 -- बेहटागोकुल। पति के खिलाफ मुकदमे में न्यायालय से पेशी करके मां के साथ घर वापस आ रही युवती को पति जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गया। इसकी शिकायत युवती की मौसी ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की बेटी 25 वर्ष ने करीब पांच साल पहले सीतापुर जिले के एक गांव निवासी युवक के साथ घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। युवक ने खुद को क्षत्रिय बताकर विवाह किया। कुछ समय बाद बेटी को जानकारी हुई कि उसका पति दलित है। करीब छह महीने पहले युवती अपनी मां के पास आ गई। पति के खिलाफ न्यायालय में तलाक और गुजारा का मुकदमा कर दिया। सोमवार को वह और युवती पैरवी करके रोडवेज बस से शाम को टोडरपुर बस अड्डा पर उतरी। आरोप है उसी समय पति सहित चार लोगों ने उन्हें धक्का देकर जबरद...