मेरठ, जून 7 -- कंकरखेड़ा। शिवलोकपुरी में महिला को छत से फेंकने के आरोपी सिपाही को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी सिपाही ने अपने दोनों साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। शिवलोकपुरी निवासी घनश्याम का बेटा सचिन उत्तर प्रदेश पुलिस में 2016 बैच का सिपाही है। वह वर्तमान में गाजियाबाद डायल-112 में तैनात है। पांच दिन के अवकाश पर सचिन घर आया था। घनश्याम के मॉडल टाउन के पास स्थित मकान में तिलकराज कई सालों से अपनी पत्नी सोनिया और बच्चों के साथ किराये पर रहता है। पूछताछ में सचिन ने पुलिस को बताया कि उनका और किरायेदार के बीच कई महीनों से विवाद चल रहा है। दो जून की रात करीब दस बजे सचिन अपने दोस्त अंकुर निवासी मेहंदी मोहल्ला और शुएब निवासी टंकी मोहल्ला के साथ तिलकराज के पास पहुंचा। उस समय तिलकराज घर पर न...