फिरोजाबाद, अगस्त 25 -- शिकोहाबाद के नगला पोहपी एवं मैयामई गांव के पास एक महिला को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने आई जहां पूछताछ में महिला मानसिक रूप से विक्षप्त निकली। रविवार की रात एक महिला नगला पोहपी क्षेत्र में लोगों के घरों के बाहर खड़ी थी। अनजान महिला को इस तरह से गांव में घरों के बाहर खड़ा देख लोगों में चर्चा फैल गई कि महिला चोर है। कुछ देर में ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीमों ने महिला को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे थाने लाई।पूछताछ में पता चला कि महिला सोनम पत्नी जाहिद निवासी आकाशवाणी रोड कब्रिस्तान के सामने वाली गली थाना रामगढ की रहने वाली है तथा वह मानसिक रूप से विक्षप्त है। वह किसी तरह अपने घर से शिकोहाबाद भटक कर आ गई। पुलिस ने तत्काल पति को ...