मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मैनाठेर। थाना क्षेत्र में देर रात एक महिला को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के दौरान महिला के साथ उसकी चार साल को बच्ची भी थी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को महिला को सुपुर्द कर दिया। मैनाठेर क्षेत्र में मंगलवार की रात एक महिला अपनी चार वर्षीय बेटी के साथ गुरेर गांव पहुंच गई। ग्रामीणों ने महिला को चोर समझ कर पकड़ लिया। महिला चोर पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला मंदबुद्धि थी जो मंगलवार की रात्रि अपनी 4 वर्षीय बेटी के साथ गरेर गांव पहुंच गई थी। लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया था। जानकारी करने पर पता चला महिला समीम मुरादाबाद की रहने वाली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...