देहरादून, जुलाई 7 -- नगर निगम के पार्षदों और किशनपुर के लोगों ने सोमवार को एसएसपी अजय सिंह और मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने राजपुर वार्ड के किशनपुर में एक वरिष्ठ नागरिक महिला को रोटिविलर के काटने के मामले की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कुत्तों के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। लोगों ने अधिकारी को अवगत करवाया कि इन कुत्तों ने पहले भी कई लोगों को काटा है। आए दिन राहगीरों पर हमला कर घायल करने के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों ने डर की वजह से सुबह और शाम को आसपास वॉक पर जाना तक बंद कर दिया है। नगर निगम के सालावाला वार्ड से पार्षद भूपेंद्र कठैत ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साधारण धाराएं लगाई हैं। जबकि ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व पार्षद संजय नौटियाल ने कहा कि महिला को करीब दो सौ टा...