नई दिल्ली, मई 23 -- कर्नाटक के हावेरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि सामूहिक बलात्कार के 7 आरोपियों ने जेल से बाहर आकर विजय जुलूस निकाला, जिसमें महंगी कारें, गाने और नारे शामिल हैं। आरोपी इस दौरान विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आए। हाल ही में हावेरी सत्र न्यायालय ने गैंगरेप के 7 मुख्य आरोपियों को जमानत दी है। आरोपियों ने 2024 में एक 26 वर्षीय महिला के साथ कथित गैंगरेप किया था।क्या था मामला 8 जनवरी 2024 को अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली महिला हनागल स्थिल एक होटल में गई थीं। वह लंबे समय से 40 वर्षीय शख्स के साथ रिश्ते में थीं। तब कई लोग होटल के कमरे में पहुंचे और महिला को घसीटकर पास के जंगल में ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता की तरफ से बयान दिए जाने के बाद गैंगरेप का केस दर्ज हुआ था।गिरफ्तारी इस मामले म...