गाजीपुर, सितम्बर 17 -- जमानियां। दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके पति द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने और बाद में दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित पति और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बडेसर गांव निवासी सुमन कुमारी ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी अप्रैल में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सागर बिंद निवासी रामपुर सलेमपुर से हुई थी। विवाह के बाद से सागर दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। विरोध करने पर वह आए दिन उसे भद्दी-भद्दी गालियां देता, मारपीट करता था। 22 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे मारपीट कर घर से भगा दिया। इसी बीच जानकारी हुई कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। पीड़िता ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पति सागर बिंद और उसके परिजनो...