हाजीपुर, मार्च 8 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के मुकुंदपुर भाथ पंचायत के चकफतह गांव स्थित एक घर से घर में सोई महिला को एक कमरा में बंधक बनाकर अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए नगद एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले उड़े। घटना के संबंध में बताया गया है कि चकफतह निवासी राहुल सिंह उर्फ घंटी सिंह गुरुवार की रात किसी की शादी में बारात गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी अपने घर पर अकेली थी। उनकी पत्नी घर के अंदर एक कमरा में सोई थी। बताया जाता है की रात्रि करीब 2 बजे जब राहुल सिंह बारात से अपने घर लौटे तो अपनी पत्नी को घर का मुख्य दरवाजा खोलने को लेकर मोबाइल पर फोन किया। जब उनकी पत्नी अपने कमरे का दरवाजा अंदर से खोलने गई तो दरवाजा नहीं खुला। पत्नी द्वारा उनके कमरा का दरवाजा बाहर से बंद होने की बात बताएं जाने पर राहुल सिंह छत के सहारे ...