कन्नौज, अगस्त 9 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। दलित महिला को घर में घुस कर मारपीट के मामले में पुलिस में कोर्ट के आदेश पर दलित उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरारब्बू निवासी पुष्पा देवी जाटव पत्नी सन्तोष कुमार ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि चार मई को गांव के अखिलेश जबरदस्ती उसके घर में लगे समर में बिजली के नंगे (कटे) तार को डालने लगा। जिस पर उसने आपत्ति की। जिस पर वह गाली गलौज करने लगा। उसी समय पिंकी उर्फ अन्नो व उसके घर में मौजूद गौरव भी मेरे घर घुस आया। और यह लोग उसे जाति सूचक गालियां देते हुए लात, घूसों व डंडों से मारने पीटने लगे। और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बताया कि जब वह रिपोट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गई, तो प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया। उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं...