शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- बंडा। पुरानी रंजिश के चलते गांव मानपुर पिपरिया में महिला को घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। कई दिन उपचार कराने के बाद पीड़िता की सास ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्राम निवासी फूलमती ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी सत्यपाल से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आरोप है कि 17 नवंबर को उसकी पुत्रवधू शीतला देवी घर में अकेली थी, तभी सत्यपाल, उसकी पत्नी राधा देवी और पुत्र शिवम गालियां देने लगे। विरोध करने पर तीनों घर में घुसे और उसे लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...