मुरादाबाद, मई 22 -- महिला घर के अन्दर सो रही थी ,तभी लालापुर निवासी अकर घर के अन्दर घुस आया और महिला को दबोच लिया। महिला ने शोर मचाया तो मौके पर जन्नती,ताहिरा परवीन आ गई, जिन्होंने मुझे बमुश्किल मुल्जिम अकरम से बचाया। महिला ने घटना की शिकायत अकरम के घर पर की, तब अकरम, अमीना, भूरी, सुखिया, सपना, मुस्कान निवासी लालापुर पीपलसाना ने महिला को बालों से पकड़कर जमीन पर गिरा लिया तथा लात घूंसों से मारपीट की। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बामुश्किल हमलावरों से छुड़ाया। हमलावरों ने कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...