देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। एकौना थाना क्षेत्र के रमपुरवा के समीप दवा कराकर लौट रही महिला को मारी गई गोली के मामले का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए अब चुनौती बन गई है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई है। नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ तो की, लेकिन घटना के पर्दाफाश का तार जोड़ने में सफल नहीं हो पाई। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को एक जून को रमपुरवा के समीप उस समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जब वह दवा कराकर अपने घर लौट रही थी। इस मामले में भी पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है, लेकिन घटना की तह तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, कई अलग-अलग बिंदुओं पर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, ...