मेरठ, सितम्बर 2 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के तारापुरी गली नंबर दो में दरवाजे पर खड़ी महिला को पड़ोसी छह लोगों ने गाली-गलौज कर दी। महिला के पति और पुत्रों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला के पति और दो पुत्र घायल हो गए। तारापुरी गली नंबर दो निवासी अनीसा पत्नी रशीद ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि रविवार रात नौ बजे वह दरवाजे पर खड़ी होकर बच्चों के आने का इंतजार कर रही थी। आरोप है इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले इमरान, रिहान, रिजवान, तालिब, लछछी और मोहर्रम आए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान महिला के पति, दो बेटे जीशान व शुऐब ने इसका विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...