बरेली, जून 14 -- शाही के गांव कनूनगला निवासी सरिता के पति हाकिम चंद की दो वर्ष पहले में मौत हो गई थी। सरिता दो बच्चों के साथ गांव स्थित घर में रहती हैं। उनका आरोप है कुछ लोगों उनको आए दिन परेशान कर रहे हैं। उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों ने गत आठ जून को उन्हें पीटा। जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनका घर में रहना दूभर कर दिया है। महिला की तहरीर पर शाही पुलिस ने आरोपी राममूर्ति, प्रेमवती एवं लज्जावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...