रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नामकुम पुलिस द्वारा कांके रोड निवासी युवती को जेल भेजने पर पुलिस मुख्यालय ने आगे की कार्रवाई करते हुए रांची के दो अलग-अलग थानों में दर्ज केस की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने युवती खुशी तिवारी द्वारा काशीनाथ नायक समेत अन्य के खिलाफ 28 मई को गोंदा थाने में और काशीनाथ नायक की ओर से नामकुम थाने में खुशी व उसके परिजनों पर दर्ज केस की जांच सीआईडी को सौंपने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि खुशी तिवारी और उसके पिता बसंत तिवारी को नामकुम पुलिस ने बीते दिनों जेल भेज दिया था। इस केस में पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। युवती ने गोंदा थाना में दर्ज केस में बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण उसने काशीनाथ नायक नाम के व्यक्ति से पैसे लिए थे। ...