लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- मितौली/खुर्दा। नवीन तहसील के पास लखीमपुर रोड पर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। करीब 2 घंटे चले हंगामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मितौली थाना क्षेत्र के हैदरनगर गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी अंजली देवी को पथरी के ऑपरेशन के लिए कचियानी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि ऑपरेशन के पहले डॉक्टर ने उसकी पत्नी को एक गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। विपिन ने बताया कि पत्नी को मरणासन्न हालत में डाक्टर अपने निजी वाहन से लखनऊ ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित से परिजनों ने अस्पताल के ...