अमरोहा, जुलाई 16 -- गृह स्वामिनी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने दस हजार की नकदी व आभूषण लूट लिए। विरोध पर उसकी पिटाई भी की। पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं दूसरे गांव में जाग होने पर बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सके। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन निवासी रामवती का घर गांव के बाहरी छोर पर रास्ते के किनारे है। बताया जा रहा है कि घर की चारदीवारी नहीं है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे बरसात के दौरान दो बदमाश रामवती के घर में घुस आए। रामवती तब बरामदे में सो रही थीं। बदमाशों ने आते ही उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद कमरे में रखे करीब दस हजार रुपये, कपड़े व आभूषण समेत एक लाख रुपये कीमत का सामान लूट लिया। रामवती ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद रामवती ने कुछ दूर चारपाई पर सो रहे बे...