हापुड़, जून 2 -- फसल की सिंचाई में बाधक बन रहे दबंग द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने से भयभीत महिला ने पुलिस में गुहार लगाई। सिंभावली क्षेत्र के सिंगनपुर निवासी नेपाल सिंह की पत्नी लता ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति पर फसल की सिंचाई में बाधक बनने के साथ ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि उसने गांव के ही विनोद की कृषि भूमि ठेके पर लेकर उसमें फसल उगाई हुई है। परंतु पड़ोस में खेती करने वाला एक दबंग किसान उसे बिना वजह परेशान करता आ रहा है, जो सरकारी नाली काटकर उसकी फसल की सिंचाई को ठप करता रहता है। जिससे सही समय पर सिंचाई न होने से फसल में काफी नुकसान हो रहा है। महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले जब उसने सिंचाई वाली नाली काटने का विरोध किया, तो पड़ोसी ...