उरई, नवम्बर 10 -- उरई। शहर के मोहल्ला पटेल नगर में ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने डीजल डालकर खुद को जिंदा फूंक लिया था। घटना को लेकर भाई की तहरीर पर आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने जान दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। झांसी जिला के ग्राम इटौरा थाना गुरसरांय निवासी मुकुंदी ट्रक चालक है। वह बच्चों को पढ़ाने के लिए पत्नी 34 वर्षीय सीमा, पुत्र ऋषभ व पुत्री जानवी के साथ शहर के मुहल्ला पटेल नगर में राधेश्याम विश्वकर्मा के मकान में किराए पर रहता था। शनिवार को सीमा घर पर थी। इसी दौरान प्रद्युम्न मिश्रा उर्फ राज निवासी सिहारी दाउदपुर जालौन ने उसे वीडियो काल करके परेशान करना शुरू कर दिया था। इससे महिला ने वीडियो काल पर ही युवक से कहा कि वह उसे परेशान न करे नहीं तो वह डीजल डालकर खुदकुशी कर...