संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के सांड़े कला गांव में खेत से लौट रही एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। आरोप है कि चार लोगों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से प्रहार किए। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता कमलावती यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने खेत से धान का बोरा लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में राधेश्याम, चंद्रकला, संध्या और सुरेंद्र ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडे से पीटने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर जब उसके परिजन बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मारपीट और अन्य ध...