बक्सर, दिसम्बर 21 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मायके आई गाजीपुर की महिला को नशा सुंघा उचक्कों ने उसके दो लाख के गहने ले लिए। पीड़िता ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना के जबुरना गांव निवासी राजकिशोर सिंह की पत्नी गीता देवी के मुताबिक शहर के बाजार समिति रोड में उसका मायका है। वह अपने मायके आई थी। ससुराल जाने के लिए वह मॉडल थाना चौराहा के पास पहुंची। वहीं दो अज्ञात लोगों ने उसकी नाक में कुछ सुंघा दिया, जिससे उसे होश नहीं रहा। इसके बाद दोनों ने उससे सोने की चेन, कान की बाली और मंगलसूत्र मांगा। गीता की मानें तो उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था। ऐसे में उसने सारे गहने दोनों को दे दिए। कुछ देर बाद जब होश आया तब उसे इसका एहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...