आगरा, सितम्बर 24 -- केपी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. तरुणेश शर्मा व उनकी टीम के प्रयासों से 55 वर्षीय महिला कुछ ही घंटों में दर्द से मुक्त होकर चलने लगी। घर पर गिरने के बाद महिला की रीढ़ की हड्डी में ऑस्टियोपोरोसिस फैक्चर हो गया था। महिला दर्द के कारण करवट तक नहीं ले पा रही थी। इलाज बैलून किफोप्लास्टी से किया गया। यह आधुनिक मिनिमली इनवेसिव तकनीक है जो केवल 20 मिनट में पूरी हो जाती है। डॉ. तरुणेश शर्मा ने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस से होने वाले फ्रैक्चर के लिए यह तकनीक किसी वरदान से कम नहीं है। यह तुरंत राहत देती है। मरीज को फिर से सामान्य जीवन जीने का आत्मविश्वास देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...