लखनऊ, जून 8 -- नशे में धुत रोडवेज बस चालक ने रविवार सुबह मोहनलालगंज के गनेशगंज में घर के बाहर झाड़ू लगा रही रामदेवी (38) को कुचल दिया। भागने के चक्कर में चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित बस बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी पट्टी में किराने की दुकान में घुस गई। घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में रामदेवी की मौत हो गई और साइकिल सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। भीड़ ने चालक और परिचालक को जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंपा। गनेशगंज (बिंदौवा) में रविवार सुबह हंसराज की पत्नी रामदेवी झाड़ू लगा रही थी। इस बीच रायबरेली की ओर से आ रही बेकाबू रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। भागने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार और तेज कर दी और साइकिल सवार उमेश गोस्वामी (50) को टक्कर मार दी। अनियंत्रित बस इसके बाद बिजली का खंभा तोड़...