बिहारशरीफ, फरवरी 4 -- ग्रामीणों के जगने पर भागे चोर, की फायरिंग परवलपुर थाना क्षेत्र के पिलीच गांव में हुई घटना परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिलीच गांव में सोमवार की रात घर में अकेली सो रही महिला को कमरे में बंद कर चोरों ने करीब 14 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। ग्रामीणों के जगने पर चोर भाग निकले। हवाई फायरिंग किये जाने की भी चर्चा है। पीड़ित अनुराधा देवी जीविका की कर्मी है। मंगलवार को एसपी भारत सोनी गांव पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर ग्रामीणों से जानकारी ली। महिला ने बताया कि परिवार के सभी लोग बाहर नौकरी करते हैं। वे घर में अकेली रहती है। सोमवार की रात करीब 11 बजे उन्हें नींद आयी थी। करीब ढाई बजे बाथरूम जाने के लिए उठी तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की। घर में चोरों के होने की आहट ...