रामपुर, जुलाई 9 -- महिला को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ उनकी पुत्री को जहर खाने और आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया था। बता दें कि बीते सोमवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम किरा निवासी दिनेश शर्मा की 32 वर्षीय पत्नी राजकुमारी ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुत्री का उत्पीड़न, मारपीट और आत्महत्या करने पर मजबूर करने आरोप में ससुराल पक्ष के पति दिनेश शर्मा, भाई, माता और ससुर लक्ष्मी प्रसाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पति दिनेश शर्मा को मुखबिर की सूचना पर किरा चौराहा शाहबाद रोड से गिरफ्तार कर उसका चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...