संभल, मई 2 -- हयातनगर थाना पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 14 मार्च की रात को पेट में दर्द होने पर झोलाछाप के क्लीनिक पर दवा लेने गई थी। क्लीनिक पर झोलाछाप व उसके साथियों ने महिला के साथ अभद्रता की थी, जिससे आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने 27 अप्रैल को मृतका के पति की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार को वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वांछित आरोपी विक्की निवासी फत्तेहपुर उत्तमा को गांव के पास मजार को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।...