बस्ती, जुलाई 7 -- कप्तानगंज। हर्रैया थानाक्षेत्र के त्रिलोकपुर बाजार के पास एक महिला ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक कलह के चलते ऐसा कदम उठाने जा रही थी। उसका पहले अपने पति के साथ विवाद हुआ था। जिसकी सूचना पर डायल 112 पर पहुंची थी और पुलिस को थाने भेजा गया था। यहां पर पुलिस ने पति का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। रविवार की शाम पति जमानत पाने के बाद घर पहुंचा तो फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस बीच महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दी। सूचना पर एलर्ट हुई पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ऐसा करने से रोक लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...