फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना नारखी में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने आटो से खींचकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोपी उसको जबरन लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे के बाद पुलिस जांच कर रही है। थाना नारखी में मोहल्ला मेहताव नगर निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि मोहल्ले के भूपेंद्र, कन्हीलाल, देवदत्त, जितेंद्र, शिवम आएदिन उसको परेशान करते हैं और उसके ऊपर गलत नजर रखते हैं। उसके पति का गांव एटा के थाना बागवाला में है। वह आटो से पति के गांव जा रही थी तभी कोटला रोड के पास बरतरा तिराहे से आगे उसके आटो को रोक लिया। बिना नम्बर की काली स्कार्पियो से आरोपी आए और जबरन उसको आटो से खींच लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की और खींचतान कर कपड़े फाड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...