बहराइच, नवम्बर 29 -- पति की सड़क दुर्घटना में हो चुकी हैं मौत, चार पर केस दर्ज धन मांगने पर दे रहे जानमाल की धमकी बहराइच, संवाददाता। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठग लिए। इसी दौरान पीड़िता के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पीड़िता ने जालसाजों से दिया गया धन मांगा। तो उसे धमकाया गया। पीड़िता ने एक महिला सहित चार को नामजद कर अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कराया गया है। आजमगढ़ जिले के कोटवा तमौली गांव निवासनी अनीता पत्नी राजेश यादव अपने पति के साथ दरगाह थाने के बख्शीपुरा में रामजानकी मंदिर के पास किराए के मकान में रह रही थी। वह लखनऊ से जेएनएम का कोर्स लखनऊ के एफआई नर्सिंग का कोर्स कर चुकी है। इसी दौरान पीड़िता के पति से महाराजगंज जिले के दिनेश कुमार उर्फ अभय, दिल्ली के बजीराबाद निवासी निजाम खान उर्फ ...