बदायूं, अगस्त 2 -- इस्लामनगर थाना क्षेत्र की एक महिला को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 27 जुलाई को दोपहर उसके मोबाइल नंबर पर एक युवक ने अश्लील मैसेज भेजा। जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अश्लील संदेश भेजने वाला युवक थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद का रहने वाला है, जो इस्लामनगर कस्बे के मटिया मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति की दुकान पर बैठता है। महिला का कहना है कि आरोपी लंबे समय से परेशान कर रहा था और अब उसकी हरकतें बर्दाश्त से बाहर हो गईं। इसलिए उसने इस मामले की शिकायत थाने में दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के ...