जौनपुर, नवम्बर 15 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को गलत तरीके से इशारा करने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव निवासी महिला ने एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगायी कि 31 अक्तूबर की शाम को वह अपने घर के किचन में खाना बना रही थी। उसके गांव के ही तीन युवक उसके किचन के खिड़की के पास आकर अश्लील इशारे करते हुए अश्लील बातें शुरू कर दिए। तब महिला अपने पति को आवाज लगायी। जब पति दौड़ा हुआ आया तब तक तीनों युवक वहां से भाग गए। उन्होंने डायल 112 को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर आयी और तीनों युवकों को थाने ले गई। शाम होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। आरोप है कि थाने से छूटने पर वे तीनों युवक पुनः महिला के घर गए और उसे अब जान से मारने की धमकी देते हुए ...