गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराध पुलिस ने एक महिला का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसके परिवार और दोस्तों को अभद्र/आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय राजीव मदान निवासी डीएलएफ फेज-5, गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 23 जून 2025 को एक महिला ने थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो और वीडियो का दुरुपयोग करते हुए उसका फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है। इस अकाउंट से उसके परिवार और दोस्तों को अभद्र व आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे थे। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में निरीक्षक अमित कुमार और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरो...