रामपुर, अक्टूबर 2 -- स्वार, संवाददाता। महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेलिंग कर भारी भरकम रकम वसूलने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी ।पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश की लेकिन तांत्रिक फरार हो गया। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि गुलफाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मिलक खानम खुद को तान्त्रिक बताकर उसके संपर्क में आया और झांसे में लेकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी कई बार उसे अपने घर बुलाता था और कोई नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देता था। इस दौरान वह उसकी अश्लील वीडियो बनाता था। बाद में उन्हीं वीडियो के सहारे वह महिला को ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने और पैसे ऐंठने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को...