प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- मानधाता, हिन्दुस्तान संवाद। चाकू से महिला को धमकाकर और नशीला पदार्थ उसे सुंघाने के बाद घर खंगालने में दूसरे दिन भी केस नहीं दर्ज किया जा सका। पुलिस अब भी घटना की छानबीन कर रही है। मानधाता थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव में शुक्रवार रात छत की ओर से घर में घुसे बदमाशों ने यादुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सरदार सिंह की बहू प्रतिमा सिंह के गले पर चाकू लगा दिया था। आरोप है कि नशीला पदार्थ सुंधाकर अचेत करने के बाद अलमारी की चाबी लेकर 25 हजार रुपये नकद के साथ ही करीब आठ लाख रुपये के जेवर समेट ले गए थे। पुलिस ने घटना की जांच की। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। हालांकि, मामले में दूसरे दिन भी केस नहीं दर्ज किया जा सका। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से अलग-अलग बातें कहीं जा रही हैं। अभी मामले की जांच...