आगरा, अप्रैल 24 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने महिला को अगवा करने के मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए वांछित नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि गत वर्ष 26 अगस्त को तहरीर देकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि नामजद आरोपी उसकी विवाहित बहन को अगवा कर ले गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित चले आ रहे आरोपी रोहित कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मथुरापुर थाना हसायन जनपद हाथरस बुधवार की देर रात गांव मामों के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...