दुमका, अक्टूबर 27 -- दुमका।महिला थाना परिसर में रविवार को महिला कोषांग की बैठक कर पारिवारिक वादों का किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुमपमा सोरांग ने की। कोषांग सदस्यों ने जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के तेलियाचक गांव निवासी कविता देवी एवं गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मालभंडारो गांव निवासी पंकज वर्मा के बीच सुलह-समझौता कराया। नगर थाना क्षेत्र के राखाबानी बगनोचा निवासी हीना खातून एवं थाना क्षेत्र के ही आजादनगर, दुधानी निवासी मो मजिद अंसारी के बीच सुलह कराया गया। मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव निवासी बबलू हांसदा एवं जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर गांव निवासी उपाल्लता किस्कू के बीच सुलह कराया गया। जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मनकाचक गांव निवासी झानो मुर्मू एवं थाना क्षेत्र के हथ्यिपाथर गांव निवासी मंगल हांसद...