कटिहार, फरवरी 6 -- कटिहार। रेलवे सुरक्षा बल ने कटिहार रेलवे जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में अभियान चलाया। अभियान के क्रम में प्लेटफार्म और ट्रेन में अवैध रूप से सामान बेचने वाले 11 हॉकर को गिऱफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ईस्ट पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करने वाले 35 पुरुष यात्रियों को गिरफ़तार किया गया। उन्होंने कहा कि कटिहार स्टेशन पर खड़ी जोगबनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन के महिला कोच से पुरुष यात्रियों को और अवध असम एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों से अवैध रूप से सामान बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...