मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मोतिहारी से आ रही मेमू ट्रेन की महिला बोगी में युवकों के द्वारा शोर मचाने की शिकायत पर आरपीएफ ने जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही छापेमारी की। इस दौरान सात युवकों को महिला कोच से उतरते पड़ा गया। इनमें से तीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे। पकड़े जाने के बाद सभी महिला बोगी की जानकारी नहीं होने का हवाला देते रहे। लेकिन, आरपीएफ ने जुर्माना को लेकर उनका चालान किया। आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक ने महिला बोगी में सफर करने युवकों के पकड़ने की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...