हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय में स्वच्छोत्सव थीम के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू हो गया है। इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता रैली भी निकाली। उद्घाटन प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि यह पखवाड़ा स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने का व्यापक अभियान है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता पंत, डॉ. नीता साह, डॉ. फकीर सिंह, डॉ. प्रभा साह, डॉ. हिमानी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंजू मेहरा, डॉ. ज्योति चुफाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...