हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में 'आओ संवाद करें' मुहिम के तहत तीन दिवसीय शिक्षक-अभिभावक समिति की बैठक आयोजित की गई। अभिभावकों ने अपनी बेटियों की शैक्षणिक प्रगति, कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं की जरूरत, पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता, रोजगार-उन्मुखी विषयों की कमी, स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों का न होना, छात्राओं की उपस्थिति, खेल विभाग व प्रशिक्षक की आवश्यकता, एकल शिक्षक वाले विभागों में अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने बताया की कॉलेज में छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। अभिभावक समिति के सदस्य डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. विवेक, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. रश्मि पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...