फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- नूंह। शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी, नूंह में शनिवार को 9वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम में एसडीएम अंकिता पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। लगभग 80 छात्राओं ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया। प्राचार्या डॉ. गीतिका ने एसडीएम अंकिता पंवार का स्वागत पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर किया। एनसीसी इकाई की छात्राओं ने परेड सलामी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि अंकिता पंवार ने छात्राओं को अनुशासन, समर्पण और निरंतर मेहनत को जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र बताया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को लक्ष्य तय कर उस दिशा में लगातार प्रयास करने की प्रेरणा दी। प्राचार्या डॉ. गीतिका ने कहा कि खेलों में भाग लेना आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निर्माण का प्रभावी म...