पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बुधवार को उत्साह से मनाया गया। प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक आदर्श है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें और अपने कर्तव्यों का पालन कर राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पहले स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। बाद में महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, रचनात्मकता...